Recents in Beach

मध्‍य प्रदेश सामान्‍य परिचय || मध्य प्रदेश के राजकीय प्रतीक || MP Rajya Ke Pratik Chinha ||

             मध्‍य प्रदेश सामान्‍य परिचय
मध्‍य प्रदेश का क्षेत्रफल 3,08,252 वर्ग किमी. है जोकि भारत के क्षेत्रफल का 9.38 प्रतिशत है। मध्‍य प्रदेश पूर्णत: भूआवेष्टित (Land Locked) प्रदेश है। इसका ढाल उत्तरमुखी है।


मध्‍य प्रदेश की स्थिति – 74. 59पूर्वी देशान्‍तर से 82.66पूर्वी देशान्‍तर 21.6उत्तरी अक्षांश से 26.30 उत्तरी अक्षांश
मध्य प्रदेश राज्‍य का क्षेत्रफल की दृष्टि में दूसरा स्‍थान है एवं जनसंख्‍या की स्थिति में 5 वां स्‍थान है 2014 से पहले 6 वां स्‍थान था ।
·      कर्क रेखा मध्‍य प्रदेश के 14 जिलों से गुजरती है
·      भारत की मध्‍यान्‍ह रेखा 82.5मध्‍य प्रदेश के एक मात्र जिले सिंगरौली से गुजरती है।

Madhya Pradesh district wise Imporatnt GK Fact - Click Here


प्रतीक चिन्‍ह या अन्‍य चिन्‍ह
मध्‍य प्रदेश राजकीय दिवस – 1 नवम्‍बर
राज्‍य पुष्‍प – लिली
राज्‍य नृत्‍य – राई
राज्‍य नाट्य – माचा
राज्‍य पक्षी दूधराज या शाह बुलबुल(पेराडाइज फ्लाइकेचर)
राज्‍य खेल मलखम्‍ब
राज्‍य मछली – महाशीर प्रजाति
राज्‍य पशु – बारह सिंगा (ब्रेडरी प्रजाति)
राज्‍य वृक्ष – बरगद (बट वृक्ष)
राज्‍य फसल – सोयाबीन
राजकीय भाषा – हिन्‍दी
मध्‍य प्रदेश गान – मेरा मध्‍य प्रदेश ( रचनाकार- महेश श्रीवास्‍तव)
मध्‍य प्रदेश राज्‍य की स्‍थापना 1 नबम्‍बर 1956 को हुई जिसके साथ ही मध्‍य प्रदेश में अनेक चिन्‍हों को राजकीय चिन्‍ह घोषित किया गया लेकिन कुछ चिन्‍ह जो कि राज्‍य स्‍थापना की 25 वीं वर्षगांठ पर 1 नबम्‍बर 1981 को राजकीय पशु, पक्षी, वृक्ष आदि घोषित किये गये थे। बाद में समय-समय पर राज्‍य खेल, राज्‍य मछली, आदि घोषित किये गये।  
मध्‍य प्रदेश के वर्तमान पडोसी राज्‍य एवं उनसे मध्‍य प्रदेश के लगे हुये जिले
उत्तर प्रदेश से म.प्र. के लगे 13 जिलो की सीमा लगी हुई है – मुरैना, भिण्‍ड, दतिया, शिवपुरी, अशोक नगर, सागर,  टीकमगढ, छतरपुर, पन्‍ना, सतना, रीवा, सिंगरौली आदि।
राजस्‍थान से म.प्र. के लगे 10 जिलो की सीमा लगी हुई है। - झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर, राजगढ, गुना, शिवपुरी, श्‍योपुर, मुरैना आदि।
महाराष्‍ट्र से म.प्र. के 9 जिलों की सीमां लगी हुई है- अलीराजपुर, बडवानी, खरगोन, खंण्‍डवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाडा, सिवनी, बालाघाट आदि।
छत्तीसगढ से म.प्र. से लगे 6 जिलो की सीमा लगी हुई है – सीधी, सिंगरोली, शहडोल, अनूपपुर, डिण्‍डोरी, बालाघाट आदि ।
गुजरात से म.प्र. के 2 जिलों की सीमां लगी हुई है झाबुआ, अलीराजपुर मध्‍य प्रदेश के ऐसे जिले जिनकी सीमां 2 राज्‍यों को स्‍पर्श करती है
उत्तर प्रदेश और  राजस्‍थान की सीमां पर स्थिात जिला – मुरैना (उत्तरी जिला)
उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ सीमां पर स्थित जिले - सीधी, सिंगरोली (पूर्वी जिला)
छत्तीसगढ और महाराष्‍ट्र की सीमां पर स्थित जिला – बालाघाट
दक्षिणी जिला बुरहानपुर
गुजरात और महाराष्‍ट्र की सीमां पर स्थित जिला – अलीराजपुर (पश्चिमी जिला)
राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र की सीमां पर स्थित जिला – झाबुआ

Madhy Pradesh Complete Gk & Current Affairs - Click Here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ